Hindi Newsportal

IPL 2020 : तीन बार की चैम्पियन चैन्नई सुपर किंग्स आईपीएल प्लेऑफ से हुई बहार, अब धोनी की पत्नी ने लिखा दिल छू लेने वाला ये मैसेज

Image Credits - CSK/Twitter
0 643

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे कामयाब टीमों से एक है। ये टीम आईपीएल इतिहास में 3 बार गत चैंपियन रही रही है लेकिन इस बार ये टीम सफलता के उस मुकाम तक नहीं पहुंच पायेगी। दरअसल आईपीएल 2020 (IPL 2020) में सीएसके का हाल और चाल दोनों खराब रहे। नतीजा रहा कि टीम इतिहास में पहली बार प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।

इस सीजन से पहले धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम ने आईपील के 12 साल के इतिहास में 10 सीजन खेले थे। जिसमे से दो साल टीम मैच फिक्सिंग के आरोप से जूझी। जिन 10 सालों में सीएसके खेली, उनमें हर बार प्लेऑफ में गई। वहीं 10 में से आठ बार इस टीम ने फाइनल खेला था। इसके साथ ही सीएसके तीन बार आईपीएल की चैंपियन बनी हैं। सबसे पहले साल 2010 और 2011 में. फिर साल 2018 में. तीसरी बार सीएसके ने बैन से वापस आते ही खिताब जीत लिया था।

और ख़राब होता चला गया प्रदर्शन।

इस सीजन के साथ – साथ बाकी सारे सीजन में भी चेन्नई सुपरकिंग्स का सफर बेहद ही शानदार रहा था। इस सीजन की बात करे तो सीएसके ने टूर्नामेंट के पहले मैच में मुंबई इंडियंस को पटखनी देकार टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया था, लेकिन इसके बाद टीम के खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस मैच दर मैच खराब होता रहा, जिसके कारण सीएसके टीम इस आईपीएल में प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई है।

अब CSK के प्लेऑफ से बहार हों जानें के बाद माही की पत्नी साक्षी धोनी ने सीएसके फैन्स के लिए दिल छू लेने वाला मैसेज लिखा है। उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ एक खेल है और कोई भी हारना नहीं चाहता लेकिन सभी विजेता नहीं हो सकते.’।

ये लिखा है साक्षी ने।

साक्षी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा – ‘यह सिर्फ एक गेम है, कभी आप जीतते हैं तो कभी हारते हैं. कई सालों से हम एतिहासिक जीत के गवाह रहे हैं तो कभी हमने हार देखी है। हम दूसरों के दिल टूटने पर भी जश्न मनाते हैं। यह सिर्फ एक गेम है। कोई हारना नहीं चाहता, लेकिन सभी विजेती नहीं हो सकते. गिरने के बाद लंबा चलना मुश्किल रहता है।

जुबिलेंट की आवाज़ और आहें दर्द को जोड़ देती हैं, आंतरिक शक्ति को नियंत्रित करती है, यह सिर्फ एक खेल है. आप तब विजेता थे, अब आप विजेता हैं! सच्चे योद्धा लड़ने के लिए पैदा हुए हैं क्योंकि वे हमेशा हमारे दिल में और हमारे दिमाग में सुपर किंग होंगे.’

देखें मैच के बाद अंक तालिका

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram