Hindi Newsportal

IPL 2019: धवन ने केकेआर के खिलाफ दिल्ली को सात विकेट से दिलाई करारी जीत

0 801

शिखर धवन के 97 रन के स्कोर की मदद से शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया। यह दिल्ली कैपिटल्स की चौथी थी.

शुभमन गिल (65) और आंद्रे रसेल की तेज़ तर्रार पारी के चलते 20 ओवर में 178 रन बना लिए थे. दिल्ली ने कोलकाता द्वारा बनाये गए रनों के लक्ष्य को 18.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया।

कोलकाता के स्कोर पीछा करते हुए, दिल्ली कैपिटल्स ने तेज़ी से रन बनाकर शुरुआत की. दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और शिखर धवन अच्छी शुरुआत के साथ मैदान में उतरे। पृथ्वी शॉ 32 के कुल स्कोर पर आउट हो गए. वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर भी (6) 57 के कुल स्कोर पर आंद्रे रसेल की गेंद पर आउट हो गए.

अय्यर के आउट होने के बाद मैदान में पंत उतरे जिन्होंने शुरुआत की. हालांकि, दिल्ली ने धवन के साथ समय पर वापसी की, जिन्होंने लीग में अपना 34 वां अर्धशतक दर्ज किया. वहीं शानदार पारी खेलते हुए ऋषभ पंत तीसरे विकेट के लिए 105 रन जोड़कर टीम को जीत के और नज़दीक ले गए. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए.

कोलकाता ने खेल 46 के स्कोर पर पंत को आउट करके मैच में वापसी करने की कोशिश की, लेकिन धवन की बल्लेबाज़ी कोलकाता पर काफी भारी नज़र आयी.

इनग्राम ने चावला की गेंद पर छक्का लगाकर खेल को अंतिम रूप दिया. उन्होंने हालांकि धवन को उनके पहले आईपीएल शतक से वंचित कर दिया. धवन के शतक में केवल 3 रनों की कमी थी, लेकिन इनग्राम ने 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का मार दिल्ली को जीत दिलाई और इसके साथ ही धवन का शतक अधूरा रह गया.

पहले टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए बुलाया. कोलकाता को पहली ही गेंद पर तब झटका लगा जब जोए डेनले को पहली ही गेंद पर ईशांत शर्मा ने बोल्ड कर दिया. कोलकाता ने जल्द ही अपने पहले नुक्सान भरपाई कर ली. इसके बाद रॉबिन उथप्पा (28) और शुभमन गिल की शानदार जोड़ी ने कोलकाता को एक नयी उम्मीद दी. दोनों की जोड़ी कुल 63 के स्कोर पर टूट गयी जब कागिसो रबाडा ने उथप्पा को आउट कर दिया.

इसके बाद मैदान में उतरे नितीश राणा कुल 11 रनों का स्कोर बनाकर पवेलियन लौट गए, जिसके कुछ समय बाद ही गिल भी अपनी अर्धशतकीय पारी खेलकर कीमो पॉल के हाथों आउट हो गए.

ALSO READ: धोनी ने बनाया नया रिकॉर्ड, 100 आईपीएल मैच जीतने वाले पहले कप्तान बने

फिर, रसेल मैदान पर आए और अपने अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्हें भी 21 रनों की पारी के बाद ही मैदान से जाना पड़ा, जब रबादा ने उनका कैच पकड़ लिया.

कार्लोस ब्रैथवेट (6) आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए. पीयूष चावला छह गेंदों पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनके साथ कुलदीप यादव दो रनों पर आउट हो गए.