कोरोना वायरस का दूसरे दौर का टीकाकरण अभियान कल यानी 1 मार्च से शुरू हो चुका है। इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 से 59 साल के लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है। बता दे ये रजिस्ट्रेशन Co-win के जरिए हो रहे हैं। टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन की बात करे तो co-win के जरिए करीब 25 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
25L beneficiaries register on Co-Win portal today; 24.5L are citizen beneficiaries.
More than 1.47 Cr #COVID19 vaccine doses administered.
4.27L vaccine doses given till 7pm today.#LargestVaccinationDrive https://t.co/IYdAPoUgRX pic.twitter.com/QPt7DffZLy
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) March 1, 2021
इसी क्रम में बीते दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैय्यह नायडू, बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार, ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, विदेश मंत्री डॉ जयशंकर और आज देश के स्वस्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के कोरोना वैक्सीन ले ली है।
Watch Now !
Union Health Minister Dr Harsh Vardhan set to get inoculated with #COVID19Vaccine at Delhi Heart & Lung Institute@PMOIndia @MoHFW_INDIA #LargestVaccineDrivehttps://t.co/KZS98PSh5F
— DrHarshVardhanOffice (@DrHVoffice) March 2, 2021
#दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज़ ली।@drharshvardhan @DrHVoffice #IndiaFightsCorona #LargestVaccineDrive #Vaccination pic.twitter.com/61qqNLBpYn
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) March 2, 2021
वैक्सीन की बात करे तो सोमवार को करीब 4.3 लाख वैक्सीन खुराकें लाभार्थियों को दी गईं। हालांकि, बीते दिन लोगों को रजिस्ट्रेशन के दौरान कई परेशानियों का सामना करना पड़ा जैसे समय पर ओटीपी न मिलना, अस्पताल या वैक्सीनेशन केंद्रों को चुनने का विकल्प न दिखना। इधर सोमवार को टीका लगवाने वालों में से 1.3 लाख लाभार्थी 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के थे, जबकि 18 हजार 850 वे थे जिनकी उम्र 45 से 60 के बीच थी लेकिन वे कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं। वैक्सीन के कुल आकड़ों की बात करे तो अभी तक कुल डेढ़ करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।
इन सब के बीच भारत में एक दिन में कोरोना के 12,286 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,11,24,527 हो गए है वहीं 91 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,57,248 हो गई है।
📍#COVID19 India Tracker (As on 02 March, 2021, 08:00 AM)
➡️Confirmed cases: 1,11,24,527
➡️Recovered: 1,07,98,921 (97.07%)👍
➡️Active cases: 1,68,358 (1.51%)
➡️Deaths: 1,57,248 (1.41%)#IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona pic.twitter.com/52oLfyU9pL— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) March 2, 2021
साथ ही देश में अभी 1,68,358 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। रिकवरी की बात करे तो अब तक 1,07,98,921 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
📍Increasing gap between #COVID19 Recovered & Active cases of India (June 01, 2020 to March 02, 2021)👇#StaySafe #Unite2FightCorona pic.twitter.com/xFRpf8aq2F
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) March 2, 2021
टेस्टिंग में भारत।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR ) के मुताबिक भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21,76,18,057 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,59,283 सैंपल कल टेस्ट किए गए है।
#CoronaVirusUpdates:#COVID19 testing status update:@ICMRDELHI stated that 21,76,18,057 samples tested upto March 01, 2021
7,59,283 samples tested on March 01, 2021#StaySafe #Unite2FightCorona pic.twitter.com/Xa382eeMd4
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) March 2, 2021
वैक्सीन में भारत।
देश में कुल 1,48,54,136 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।
#IndiaFightsCorona:#COVID19Vaccination Status (As on 01st March, 2021, 7:00 PM)
✅Total Number of people vaccinated: 1,47,28,569
✅Number of people vaccinated: 4,27,072#We4Vaccine #LargestVaccineDrive @ICMRDELHI @DBTIndia pic.twitter.com/Jp9HQ3tWqK
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) March 2, 2021
दुनिया में संक्रमित।
दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11.48 करोड़ से ज्यादा हो गया। 9 करोड़ 4 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 25 लाख 45 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।
WHO ने कहा दुनिया में 10% से कम लोगों में एंटीबॉडी डेवलप हुई।
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने कहा कि दुनिया में 10% से भी कम लोगों में कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए एंटीबॉडी डेवलप हो पाई है। चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने बताया कि सिर्फ वैक्सीनेशन के जरिए ही हम ज्यादा से ज्यादा लोगों में हर्ड इम्यूनिटी डेवलप कर सकते हैं।