Hindi Newsportal

सुरेश रैना ने कराई घुटने की सर्जरी, 4-6 सप्ताह तक रहेंगे मैदान से बाहर

0 639

भारत के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने हॉलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में बाएं घुटने की सर्जरी कराई है. इस वजह से वह घरेलू क्रिकेट से 4 से 6 हफ्ते तक मैदान से बाहर रहेंगे.

बीसीसीआई ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ऑपरेशन के बाद उन्हें इस चोट से उबरने में तकरीबन 6 सप्ताह का वक्त लगेगा.

बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘सुरेश रैना ने घुटने की सर्जरी करा ली है. वह कुछ महीनों से वह अपने घुटने में परेशानी महसूस कर रहे थे. सर्जरी पूरी तरह सफल रही है और उन्हें इससे उबरने में 4 से 6 सप्ताह का समय लगेगा.’

ALSO READ: एक बार फिर मिग-21 की उड़ान भरेंगे विंग कमांडर अभिनंदन, पास किया मेडिकल टेस्ट

रैना के घुटने की सर्जरी करने वाले सर्जन एच वान डर होवेन ने कहा, ‘सुरेश रैना ने अपने घुटने की सर्जरी करायी, जिसमें उन्हें पिछले कुछ महीनों से समस्या हो रही थी. सर्जरी सफल रही. इससे उबरने के लिये उन्हें चार से छह सप्ताह का समय लगेगा.’

रैना पिछले एक साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. रैना ने 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने आखिरी बार जुलाई 2018 में लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. उसके बाद वो टीम में वापसी करने में असफल रहे हैं.