Hindi Newsportal

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड

0 578

वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने रविवार को भारत के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के आखिरी मैच से पहले एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. क्रिस गेल वेस्टइंडीज के लिए न सिर्फ 300 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने बल्कि वह ब्रायन लारा को पीछे छोड़ते हुए इंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

गेल 24 गेंद पर 11 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए लेकिन इस पारी का सातवां रन बनाते ही वो वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.

भारत के खिलाफ मैच में 7वां रन बनाते ही क्रिस गेल के वनडे रनों की संख्या 10353 रन पहुंच गई. ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज के लिए वनडे इंटरनेशनल में 295 मैचों में 10348 रन बनाए थे.

ALSO READ: दंगल गर्ल बबीता फोगाट पिता महावीर सिंह के साथ भाजपा में हुईं शामिल

इससे पहले रविवार को जब गेल मैदान पर फील्डिंग करने उतरे तो वो 300 वनडे मैच खेलने वाले पहले कैरेबियाई क्रिकेटर भी बने। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 297 मैच खेलने के अलावा उन्होंने 3 मैच आईसीसी की टीम के लिए भी खेले हैं.

इसके अलावा इसी पारी में क्रिस गेल ने 9वां रन बनाते ही ब्रायन लारा के आईसीसी और वेस्टइंडीज की ओर से खेलते हुए वनडे इंटरनेशनल मैचों के रनों को भी पीछे छोड़ दिया. आईसीसी इलेवन और वेस्टइंडीज के लिए ब्रायन लारा ने 10405 रन बनाए थे, जबकि क्रिस गेल 10408 रन बना चुके हैं.

बता दें कि वर्ल्ड कप के बाद क्रिस गेल ने संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन भारत के खिलाफ अपनी आखिरी वनडे सीरीज खेलने की इच्छा जताते हुए उन्होंने संन्यास का फैसला टाल दिया.