Hindi Newsportal

लद्दाख के सांसद ने धारा 370 पर लोकसभा में दिया जोरदार भाषण, पीएम मोदी को बनाया अपना मुरीद

Jamyang Tsering Namgyal
0 871

लद्दाख से भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने मंगलवार को लोकसभा में अनुच्छेद 370 हटाकर जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने और राज्य में दो केंद्र शासित राज्यों के गठन के फैसले पर अपने भाषण से सभी का ध्यान खीचं लिया और सोशल मीडिया पर छा गए हैं.

उन्होंने कांग्रेस सहित कुछ अन्य दलों पर लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग-थलग रखने और उसके साथ भेदभाव करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि लद्दाख की भाषा, संस्कृति अगर लुप्त होती चली गई तो इसके लिए अनुच्छेद 370 और कांग्रेस जिम्मेदार है.

उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) जैसे दलों को निशाना बनाते हुए कहा कि इन पार्टियों ने राज्य को ‘पैतृक व्यवसाय’ की तरह चलाया.

नामग्याल ने कहा, ‘लद्दाख दशकों से भारत का अटूट अंग बनना चाहता था। वह केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देने की मांग रख रहा था, लेकिन कांग्रेस ने इस पर कभी सुनवाई नहीं की। आज मोदी सरकार ने इस सपने को पूरा किया है। मोदी है तो मुमकिन है।’

WATCH:


अपने भाषण से नामग्याल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी दिल जीत लिया। मोदी ने ट्विटर पर नामग्याल के भाषण की तारीफ करते हुए लिखा, ‘मेरे युवा दोस्त, लद्दाख से सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने जम्मू-कश्मीर पर महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा के दौरान शानदार भाषण दिया। लद्दाख के हमारे भाइयों और बहनों की आंकाक्षा को सुसंगत रूप से प्रस्तुत किया। इसे अवश्य सुना जाना चाहिए।’

ALSO READ: 370 हटाए जाने से बौखलाया पाकिस्तान; वाघा बॉर्डर पर ही रोक दी समझौता एक्सप्रेस, कई यात्री फंसे

बता दे कि संसद में बिल पास होने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेशों के रूप में अस्तित्व में आने का रास्ता साफ हो गया है.

नामग्याल के भाषण के दौरान गृहमंत्री अमित शाह कई बार मुस्कराते और मेज थपथपाते नजर आए। स्मृति ईरानी सहित सत्ता पक्ष के अन्य सदस्यों ने भी मेज थपथपाकर नामग्याल की प्रशंसा की।

अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी नामग्याल के भाषण का वीडियो ट्वीट किया.

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram