Hindi Newsportal

यूपी विधानसभा सत्र पर मंडरा रहा कोरोना का खतरा, जांच में 20 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव

0 584

उत्तर प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के बीच 20 अगस्त से विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो जाएगा। इसके पहले सत्र के दौरान मौजूद रहने वाले विधायकों और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट ​हुआ। लेकिन विधानसभा सत्र से पहले बुरी खबर सामने आ रही है। यहां कोरोना जांच में 20 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 20 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया है। बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते विधानसभा की कार्यवाही भी लंबे समय से रुकी हुई है। अब 20 अगस्त से उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही शुरू करने का फैसला किया गया है।

ये भी पढ़े : मेघालय के राज्यपाल बने सत्यपाल मलिक,कोशियारी को मिला गोवा का अतिरिक्त प्रभार

सत्र में इन नियमों का करना होगा पालन
    • कोरोना के खतरे को देखते हुए विधानसभा सत्र के दौरान सभी सदस्य एक-एक सीट छोड़कर ही बैठेंगे।
    • कोरोना संबंधी सभी नियमों का भी पालन किया जाएगा।
    • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए विधानसभा के सदस्य विजिटर गैलरी का भी इस्तेमाल करेंगे।
    • सत्र के दौरान बैठने की व्यवस्था भी अलग तरह से की गई है। दो सदस्यों के बीच में एक सीट खाली रहेगी।
    • सदन में आने से पहले विधायकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
    • सभी सदस्य मास्क पहनकर आएंगे।
    • अगर कोई मास्क पहने बिना आता है तो उसे तुरंत मास्क दिया जायेगा।
    • पूर्व विधायकों से अनुरोध किया गया है कि सत्र के दौरान वे विधानसभा ना आएं।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram