Hindi Newsportal

मानहानि मामले में राहुल गांधी की पटना कोर्ट में पेशी आज

File Image
0 686

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि के मामले में आज पटना सिविल कोर्ट में पेश होंगे. राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस चीज़ की जानकारी दी.

उन्होंने लिखा,” मैं आज दोपहर 2 बजे पटना में सिविल कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होऊंगा, मेरे खिलाफ आरएसएस / भाजपा में मेरे राजनीतिक विरोधियों द्वारा दायर एक अन्य मामले में, जो मुझे परेशान करने और डराने के लिए किया गया है. सत्यमेव जयते।”

राहुल गांधी पटना एयरपोर्ट से सीधे सिविल कोर्ट जाएंगे, जहां उनके मामले की सुनवाई होनी है.

बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ पटना कोर्ट में उनके उस बयान के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसमे उन्होंने कहा था ‘सभी मोदी चोर हैं’.

लोकसभा चुनावों में प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने नीरव और ललित मोदी जैसे भगोड़े उद्योगपतियों का उदाहरण देते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था,”‘आखिर सभी चोरों का नाम मोदी क्यों होता है? सारे चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं?”

ALSO READ: बजट 2019 के बाद जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या देगा आपके बटुए को झटका !

इससे पहले, मुंबई की एक अदालत ने गुरुवार को राहुल गांधी को आरएसएस के एक कार्यकर्ता द्वारा दायर मानहानि मामले में 15,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी थी.

आरएसएस कार्यकर्ता धृतिमान जोशी ने गांधी के खिलाफ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को दक्षिण-पंथी संगठन से प्रेरित होने की बात कहने का आरोप लगाते हुए मानहानि का मामला दायर किया था.