Hindi Newsportal

मध्यप्रदेश: सतना में कार और डंपर की ज़ोरदार टक्कर, हादसे में में सात लोगों की मौत, पांच घायल

0 553

मध्यप्रदेश के सतना जिले में बीती शाम को एक बड़ा हादसा हुआ। यहाँ सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र से आए मामले में बोलेरो और डंपर ट्रक की टक्कर हो गई। इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के तुरंत बाद घायलों को रीवा के एक अस्पताल में रेफर किया गया है। मृतकों में तीन महिला, तीन पुरुष और एक बच्चा शामिल है।

शोक कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहा था परिवार।

रीवा का रहने वाला विश्वकर्मा परिवार, पन्ना में शोक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। वहीं से पूरा परिवार बोलेरो में वापस घर लौट रहा था। इस दौरान नागौद थाना क्षेत्र के रेरुआ मोड़ में अचानक डंपर सामने आ गया। गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ा और यह हादसा हो गया। दुःख वाली बात ये है कि मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी ।

इस दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र जैन सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए। जबकि हादसे के तुरंत बाद वह के ग्रामीणों ने परिवार की मदद की और उन्होंने ही डायल 100 कॉल कर पुलिस को इसकी सूचना दी है। अब बताया जा रहा है कि बोलेरो कार में 10 लोग सवार थे। वहीं पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है साथ ही कार्रवाई जारी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक।

इस हादसे की खबर पाकर मुख्यमंत्री शिवराज सी चौहान ने भी शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि सतना के नागौद में हुई सड़क दुर्घटना में कई अमूल्य जिंदगियों के समय काल कवलित होने के समाचार से अत्यधिक पीड़ा हुई। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों मे स्थान और परिजनों को वज्रपात सहन करने एवं घयलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना।

डंपर चालक मौके से फरार।

बता दे इस हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार है और डंपर बुरहानपुर का बताया जा रहा है। परिवहन विभाग की साइट के अनुसार डंपर का बीमा और फिटनेश भी नहीं था।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram