Hindi Newsportal

मध्यप्रदेश की बेटी का कमाल: 10वीं में आए 98.5 फीसदी मार्क्स, 24 KM साइकल चलाकर जाती थी स्कूल

Image: Twitter
0 580

ये तो सच है की कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है और इन्हीं कोशिशों और प्रयास का फल मिला है मध्यप्रदेश की की 15 वर्षीय छात्रा रोशनी भदोरिया को। दरअसल बीते दिन मध्यप्रदेश बोर्ड के दसवीं के नतीजे घोषित हुए जिसमे मध्यप्रदेश के भिंड जिले की रोशनी भदोरिया ने 98.5 फीसदी मार्क्स हासिल किए। वो मेरिट लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं।

खास बात ये है कि भिंड जिले की रोशनी का स्कूल उनके घर से करीब 12 किलोमीटर दूर था, वो रोजाना करीब 24 किलोमीटर साइकल चलाकर स्कूल आती-जाती थीं।

15 साल की रोशनी भिंड जिले के अजनोल गांव में रहती हैं। उनका स्कूल उनके घर से करीब 12 किलोमीटर दूर मेहगांव इलाके में है। भीषण गर्मी हो या फिर बारिश या सर्दी का मौसम हो, रोशनी साइकल से रोजाना स्कूल आती-जाती थीं। रोशनी ने बताया कि कई बार ऐसी भी स्थिति आई जब भारी बारिश की वजह से उनके गांव की सड़कों पर पानी भर जाता था, ऐसे में वो घर नहीं आ पाती थीं और अपने रिश्तेदार के घर पर रूकती थीं। कुछ दिन वहां रहने के बाद जब स्थिति सुधरती तब वो अपने गांव-अपने घर पर आती थीं।

ये भी पढ़े: चीन के शहरों पर मंडराया ब्यूबानिक प्लेग का खतरा, जानिए क्यों और कैसे फैलता है ये?

रोशनी के 36 वर्षीय पिता पुरुषोत्तम भदौरिया पेशे से एक किसान हैं। 15 वर्षीय रोशनी ने गणित और विज्ञान विषय में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं। रौशनी के पिता का कहना है की रौशनी  समाज में बदलाव लाना चाहती हैं, यही वजह है कि वो आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं। आपको बता दे कि  भिंड खासकर लड़कियों के लिए बहुत पिछड़ा इलाका है।

बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं के नतीजे आ चुके हैं। शनिवार को जारी किए गए रिजल्ट (mp board 10th result 2020) में कुल 62.84 फीसदी परिक्षार्थी पास हुए हैं। जिसमें एक बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार 65.87 फीसदी छात्राएं और 60.9 फीसदी छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram