Hindi Newsportal

मई में GST संग्रह 1 लाख करोड़ रुपए के पार

0 700

अप्रैल में 1.13 लाख करोड़ रुपए का राजस्‍व संग्रह हासिल करने के बाद मई में भी माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा है। वित्त मंत्रालय ने आज कहा कि मई, 2019 में भारत का सकल जीएसटी राजस्व 1,00,289 करोड़ रुपये है।

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्विट कर बताया कि मई, 2019 में सकल जीएसटी राजस्‍व संग्रह 1,00,289 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले समान माह में यह आंकड़ा 94,016 करोड़ रुपए था। मई, 2018 की तुलना में मई 2019 संग्रह के आंकड़े 6.67% अधिक हैं।

कुल राजस्‍व संग्रह में सीजीएसटी 17,811 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 24,462 करोड़ रुपए, आईजीएसटी 49,891 करोड़ रुपए रुपए (आयात पर शुल्‍क से प्राप्‍त 24,875 करोड़ सहित) और उपकर 8,125 करोड़ रुपए (आयात पर शुल्‍क से प्राप्‍त 953 करोड़ रुपए सहित) शामिल है।

हालांकि, मई का सकल संग्रह, अप्रैल में एकत्र किए गए 1,13,865 करोड़ रुपये से कम है, जब यह एक सर्वकालिक उच्च छुआ था।

नई वित्‍त मंत्री ने बताया कि 31 मई तक अप्रैल माह के लिए कुल 72.45 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न फाइल किए गए हैं। उन्‍होंने बताया कि फरवरी-मार्च 2019 के लिए राज्‍यों को जीएसटी मुआवजा के तौर पर 18,934 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है।