Hindi Newsportal

भारी बारिश के बाद जलजमाव और ट्रैफिक जाम के कारण गुरुग्राम में हाल बेहाल

0 495

प्रचंड गर्मी के कई दिनों बाद, दिल्ली, गुड़गांव और आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को कुछ राहत मिली. शनिवार सुबह से ही दिल्ली एनसीआर इलाकों में मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी और घंटों के भीतर गुड़गांव की सड़कें कई फीट पानी के नीचे गायब हो गईं.

बारिश के कारण जहां कुछ लोगों को राहत की सांस आयी और प्रदूषण से कुछ समय के लिए आज़ादी मिली , वहीँ कुछ लोगों को शनिवार सुबह ऑफिस जाते हुए बारिश के चलते भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा.

कई लोगों ने ट्विटर पर लिखते हुए अपनी परेशानी जाहिर की.

एक गुरुग्राम निवासी ने ट्विटर पर लिखा,”ये है गुरुग्राम के हालात, सरकार किसी की हो हालात नहीं सुधरे, #MillenniumCity के हालात के लिए जिम्मेवार कौन है, और सरकार बोलती है “हम पिछले सरकार के द्वारा की गई गंदगी को साफ कर रहे हैं, 5 साल खत्म अब काम कब होगा या बस मुद्दों को भटकाने से ही चुनाव जीता जाएगा.”

इससे पहले शुक्रवार को भी दिन में कई बार रुक रुक कर बादल गुरुग्राम पर खूब बरसे.