Hindi Newsportal

भारत-पाक मैच: इमरान खान ने कप्तान सरफराज को टॉस जीतने पर पहले बल्लेबाजी करने की दी सलाह

File Image
0 1,038

रविवार को भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले 2019 विश्व कप के सबसे रोमांचक मुकाबले को लेकर जहां दर्शकों में उत्साह है वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और 1992 का वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तान टीम के कप्तान रहे इमरान खान इस मैच में पाकिस्तान के प्रदर्शन को लेकर चिंतित नज़र आ रहे हैं.

खान ने रविवार को ट्विटर पर लिखते हुए पाकिस्तानी टीम के कप्तान सरफराज अहमद को मैच से पहले सलाह दी. टॉस जीतकर पाकिस्तान को क्या रणनीति अपनानी चाहिए, इसे लेकर उन्होंने कहा कि जब तक पिच नम नहीं होती, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करनी चाहिए.

इसके साथ ही उन्होंने टीम को संयम बरतने की सलाह दी. उन्होंने लिखा कि दोनों ही देशों के लिए यह एक बड़ा मुकाबला है, जिसे लेकर दोनों ही टीमों के खिलाडी मानसिक दबाव में होंगे. उन्होंने आगे लिखा कि टीम इस मानसिक दबाव को कैसे कंट्रोल करेगी यह देखने वाली बात होगी.

खान ने टीम को हारने की सभी आशंकाओं को दिमाग से निकालकर सकारात्मक रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि नकारात्मक सोच के साथ दिमाग रक्षात्मक रणनीति की ओर अग्रसर होता है, जबकि टीम को ज़रूरत है कि आज के मैच में वह अपना आक्रामक रवैया अपनाए. उन्होंने खिलाडियों को परिणाम की चिंता किए बगैर आखिरी गेंद तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने को कहा.

उन्होंने कप्तान सरफराज अहमद पर भरोसा जताते हुए लिखा कि उनके रूप में देश को एक साहसिक कप्तान मिला है और आज के इस मैच में उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन देना होगा.

ALSO READ: 2019 विश्व कप का सबसे रोचक मुकाबला आज, मैनचेस्टर में भारत-पाक होंगे आमने-सामने

भारत के न्यूजीलैंड के साथ हुए मैच के बाद अब रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान में भारत पाकिस्तान आमने-सामने नज़र आएंगे.

भारत के 2019 विश्व कप में अब तक के सफ़र की बात की जाए तो भारत अब तक दो मैच खेल चुका है, वहीं न्यूजीलैंड के साथ खेला जाने वाला तीसरा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. पहले मैच में उसने दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी तो दूसरे मैच में मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया को हराया था.

गौरतलब है कि 1992 से अबतक भारत पाकिस्तान की टीमें छः बार आमने सामने हो चुकी है, लेकिन अब तक पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ जीत का खाता नहीं खोल सकी.