Hindi Newsportal

भारतीय सेना ने चीन को लौटाया उसका सैनिक, LAC पार कर आ गया था लद्दाख

File Image
0 473

भारतीय सेना ने उस चीनी सैनिक को चीन को आज वापस सौंप दिया है जो भटकते हुए पूर्वी लद्दाख के चुमार-डेमचोक इलाके में आ गया था। भारतीय सेना ने बीती देर रात लद्दाख इलाके में पकड़े गए चीनी सैनिक को चीन को वापस कर दिया। बता दे वांग या लोंग नाम के इस चीनी सैनिक को चुशूल मोलडो मीटिंग पॉइंट पर चीन को सौंपा गया है।

बता दें कि LAC पर जारी तनाव के बीच भारत ने पिछले सोमवार को ही उस चीनी सैनिक को पकड़ा था जो भटकते हुए पूर्वी लद्दाख के चुमार-डेमचोक इलाके में आ गया था। इधर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उसका एक सिपाही रविवार रात को सीमा के पास से लापता हो गया। वही इधर भारत ने भी कहा था की पूरी फॉर्मेलिटी और प्रक्रिया/प्रोटोकॉल के बाद भारत उस सैनिक को जल्द सौंप देगा। बता दे भारत ने चीनी सैनिक को गरम कपड़े, खाना और सारी मदद से भी नवाज़ा था।

ये भी पढ़े : पड़ोसी राज्य पंजाब-हरियाणा ने बढ़ाई राजधानी दिल्ली की मुसीबतें, पराली जलाने के अब तक 8000 मामले आए सामने

गौरतलब है कि पीएलए के ‘वेस्टर्न थिएटर कमांड’ के प्रवक्ता वरिष्ठ कर्नल झांग शुइली ने सोमवार रात एक बयान में कहा था, ‘चीन को उम्मीद है कि 18 अक्टूबर की शाम स्थानीय चरवाहों के अनुरोध पर एक याक को वापस लाने में मदद करने के दौरान चीन-भारत सीमा इलाके में भटक गए चीनी सैनिक को भारत जल्द वापस कर देगा.’

कर्नल झांग ने बयान में आगे कहा था कि घटना के तुरतं बाद ही चीनी सीमा रक्षकों ने भारतीय पक्ष को घटना की सूचना दे दी थी और उम्मीद जताई कि भारतीय पक्ष चीनी सैनिक को खोजने और उसे रेस्क्यू करने में मदद करेगा।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram