Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन की इस तस्वीर का जानें सच

0 804

सोशल मीडिया पर टेंट की एक तस्वीर को इस दावे के साथ साझा किया जा रहा है कि यह तस्वीर दिल्ली सीमाओं पर चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन की है।

फेसबुक के कैप्शन में लिखा है – “दुनिया के सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन से चित्र, सिंघू बॉर्डर, दिल्ली।”

उपरोक्त पोस्ट का लिंक आप यहाँ देख सकते है।

इस तरह के और भी पोस्ट आप यहाँ, यहाँ, यहाँ, यहाँ, यहाँ और यहाँ देख सकते है।

फैक्ट चेक :

न्यूज़ मोबाइल ने उपरोक्त वायरल पोस्ट की जांच की और पाया कि ये पोस्ट भ्रामक है।

इस चित्र को जब हमने एक साधारण रिवर्स इमेज सर्च के माध्यम से खोजा तो हमे एक आर्टिकल मिला जिसमें हमे यही वायरल तस्वीर मिली।
इस आर्टिकल का शीर्षक था – ‘महाकुंभ मेला, भारत का सबसे बड़ा त्योहार’

ये भी पढ़े : फैक्ट चेक: नेशनल जियोग्राफिक कवर पर किसान की इस तस्वीर का जानें सच

हमें फोटोग्राफी स्टॉक वेबसाइट, ”आलमी” पर भी यही तस्वीर मिली।

तस्वीर का शीर्षक था – “कुंभ मेले में तीर्थयात्रियों के लिए अस्थायी टेंट का एक हवाई दृश्य।”

चित्र के विवरण के अनुसार, ये चित्र 2013 में लिया गया था।

आगे और जांच करने पर हमे यही तस्वीर किसी और एंगल से भी मिली। यानी यही तस्वीर दुसरे एंगल और दुसरे स्थान से ली गई थी। तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, “इलाहाबाद, भारत में महाकुंभ 2013 के दौरान टेंट / लैंडस्केप”।

जब हमने इलाहाबाद की इस तस्वीर और सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर की तुलना की तो पता चला कि ये तस्वीर एक ही है।

इसीलिए हम दावा कर सकते है कि ये तस्वीर हाल ही चल रहे किसान प्रदर्शन में सिंघु बॉर्डर की नहीं है।

यदि आप किसी भी स्टोरी को फैक्ट चेक करना चाहते हैं, तो इसे +91 11 7127 9799 पर व्हाट्सएप करें।