Hindi Newsportal

फैक्ट चेक : किसान आंदोलन के दौरान बाँटी जा रही दारु के इस वीडियो का जानें सच

0 480

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक व्यक्ति कार के अंदर से लोगों को शराब बाँट रहा है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो हाल ही में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान का है।

इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है – ‘किसान आंदोलन – फ्री में दारु वितरण’।

Translation यानी अनुवाद – (“Farmers protests. Free liquor distribution,”)

ऊपर दिए गए पोस्ट का लिंक आप यहाँ देख सकते है।

ऐसे ही कुछ पोस्ट आप यहाँ, यहाँ, यहाँ, यहाँ,और यहाँ देख सकते है।

फैक्ट चेक :

न्यूज़ मोबाइल ने इस पोस्ट की जांच की और पाया कि ये वायरल वीडियो पुराना है।

हमने इनविड टूल का उपयोग करके वीडियो के कीफ्रेम निकाले और फिर रिवर्स इमेज सर्च के माध्यम से इसको सर्च किया। तब हमे पता चला कि ये वीडियो अप्रैल 2020 में कई फेसबुक उपयोगकर्ताओं (यूज़र्स) द्वारा साझा किया गया था।

2020 में साझा किये गए वीडियोस का लिंक आप यहाँ, यहाँ और यहाँ देख सकते है।

ये भी पढ़े : फैक्ट चेक : पाकिस्तानी झंडे के साथ रिहाना की इस तस्वीर का जानें सच

बता दे देश में केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गए 3 कृषि क़ानून के विरोध में भारत के कई राज्यों के किसान 70 दिन से ज़्यादा से राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे है।

जिन दिन कानूनों के विरोध में ये प्रदर्शन हो रहा है वो है –

  1. ”कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020”
  2. ”कृषि (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत अश्वासन और कृषि सेवा करार विधेयक, 2020”
  3. ”आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक, 2020”

कैसे कृषि अध्यादेश बने कानून, यहाँ देखे पूरी टाइम लाइन।

5 जून 2020 – सरकार ने कृषि सेक्टर को और मजबूती देने 3 नए अध्यादेश बनाए।
14 सितम्बर 2020 – इन अध्यादेश को संसद में लाया गया, डिस्कशन के लिए, जो मानसून सत्र में मंज़ूर भी हो गए।
17 सितम्बर 2020 – कृषि उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) बिल ( Farmers’ Produce Trade & Commerce (Promotion & Facilitation) Bill 2020 और कृषक (सशक्ति करण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 Farmers (Empowerment & Protection) Agreement on Price Assurance & Farm Services Bill 2020 ये तीनो बिल लोक सभा में पास।
20 सितम्बर 2020 – तीनों बिल राज्य सभा में पास।
27 सितम्बर 2020 – राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद तीनों बिल कानून बन गए।

इस पूरी टाइम लाइन से ये तो स्पष्ट है की ये तीनो कानून का अध्यादेश ही जून 2020 में आया। यानी उसके पहले ये कानून का कोई अस्तित्व ही नहीं था। और सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो अप्रैल 2020 में तक साझा किया जा चूका है। इसीलिए हम दावा कर सकते है कि सोशल मीडिया पर ये वायरल वीडियो पुराना है और इसका हाल ही में चल रहे किसान आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है।

यदि आप किसी भी स्टोरी को फैक्ट चेक करना चाहते हैं, तो इसे +91 11 7127 9799 पर व्हाट्सएप करें।