Hindi Newsportal

प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च किया ‘फिट इंडिया मिशन’, बताये फिटनेस मंत्र

File image
0 560

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में “फिट इंडिया मूवमेंट” का शुभारंभ किया।

मिशन की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय खेल दिवस पर आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ। इस दिन भारत को मेजर ध्यानचंद जैसा स्पोर्ट्स स्टार मिला जिसने दुनिया को मंत्रमुग्ध कर दिया।”

पीएम मोदी ने कहा इस दिन एक महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्म हुआ। उन्होंने अपनी फिटनेस, सहनशक्ति और हॉकी स्टिक से दुनिया को चकित कर दिया।

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि खेलों का फिटनेस से सीधा संबंध है, लेकिन फिट इंडिया मूवमेंट का उद्देश्य फिटनेस से परे जाना है। उन्होंने कहा कि फिटनेस केवल एक शब्द नहीं है, बल्कि स्वस्थ और समृद्ध जीवन के लिए एक आवश्यक स्तंभ है।

WATCH:

उनके भाषण से मुख्य बातें:

 

  • स्पोर्ट्स का सीधा नाता है फिटनेस से. लेकिन आज जिस ‘फिट इंडिया मूवमेन्ट’ की शुरुआत हुई है, उसका विस्तार स्पोर्ट्स से भी आगे बढ़कर है। फिटनेस एक शब्द नहीं है बल्कि स्वस्थ और समृद्ध जीवन की एक जरूरी शर्त है.

 

    • सफलता और फिटनेस का रिश्ता भी एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। आज आप कोई भी क्षेत्र लीजिए, अपने icons को देखिए, उनकी success stories को देखिए, चाहे वो Sports में हों, फिल्मों में हों, बिजनेस में हों, इनमें से अधिकतर फिट हैं: PM

 

  • टेक्नोलॉजी ने हमारी ये हालत कर दी है कि हम चलते कम हैं और अब वही टेक्नोलॉजी हमें गिन-गिन के बताती है कि आज आप इतने कदम चले, अभी 5 हजार कदम नहीं हुए, 2 हजार कदम नहीं हुए, अभी और चलिए: PM मोदी

 

  • आज भारत में diabetes, hypertension जैसी अनेक lifestyle diseases बढ़ती जा रही हैं। अपने आसपास देखिए, तो आपको अनेक लोग इनसे पीड़ित मिल जाएंगे। पहले हम सुनते थे कि 50-60 की उम्र के बाद हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता है, अब 35-40 साल के युवाओं को हार्ट अटैक आ रहा है: PM मोदी

 

  • आप किसी भी प्रोफेशन में हों, आपको अपने प्रोफेशन में कार्यक्षमता लानी है तो मेंटल और फिजिकल फिटनेस जरूरी है। चाहे बूआड़रूम हो या फिर बॉलीवुड, जो फिट है वो आसमान छूता है। बॉडी फिट है तो मंद हिट है: PM

 

  • भले ही सरकार ने इस मिशन को शुरु किया है, लेकिन इसका नेतृत्व आप सभी को ही करना है। देश की जनता ही इस कैंपेन को आगे बढ़ाएगी और सफलता की बुलंदी पर पहुंचाएगी। मैं अपने निजी अनुभवों से कह सकता हूं कि इसमें इन्वेस्टमेंट जीरो है, लेकिन रिटर्न्स असीमित हैं: PM

इस अभियान को विश्व बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु, स्प्रिंटर हिमा दास के साथ-साथ प्रतिष्ठित पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित कई राष्ट्रीय खेल आइकन का समर्थन प्राप्त है।

प्रधान मंत्री ने 25 अगस्त को अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम, “मन की बात” के दौरान अभियान शुरू करने की घोषणा की और कहा कि वह अपने श्रोताओं को फिट देखना चाहते हैं और उन्हें “फिटनेस के प्रति जागरूक” बनाना चाहते हैं।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram