Hindi Newsportal

पहलवान खली द्वारा भाजपा के लिए कैंपेनिंग के बाद टीएमसी ने लगाई चुनाव आयोग से गुहार

0 897

तृणमूल कांग्रेस ने भारत के चुनाव आयोग को पहलवान द ग्रेट खली की नागरिकता की स्थिति का विरोध करते हुए पत्र लिखा है.

26 अप्रैल को, खली ने पश्चिम बंगाल की जादवपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार अनुपम हाजरा के लिए प्रचार किया था. टीएमसी ने चुनाव आयोग से की गयी शिकायत में कहा है कि खली अमेरिकी नागरिक हैं.

27 अप्रैल को लिखे गए इस पत्र में टीएमसी ने लिखा है,“वह (खली) अमेरिकी नागरिकता रखते हैं. इसलिए, एक विदेशी को भारतीय मतदाताओं के दिमाग को प्रभावित करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.”

एक खुली टॉप जीप में जाधवपुर की सड़कों पर चलते हुए, खली ने हजरा के लिए कैंपेनिंग की थी, जिसमे उन्होंने मतदाताओं को भाजपा नेता के लिए वोट करने के लिए कहाथा. हजरा बंगाली अभिनेत्री और टीएमसी उम्मीदवार मिमी चक्रवर्ती के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

जादवपुर में 19 मई को सातवें चरण का मतदान होगा, जबकि 23 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे.