Hindi Newsportal

पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता की गोली मार कर हत्या, कैलाश विजयवर्गीय ने की CBI जांच की मांग

File Image
0 448

पश्चिम बंगाल के टीटागढ़ पुलिस स्टेशन (उत्तर 24 परगना जिले में) बीते दिन (4 अक्टूबर) को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने बीजेपी के नेता मनीष शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दी. उनकी हत्या के बाद से ही इलाके में बवाल मच गया वहीँ विपक्ष ने सरकार पर भाजपा कार्यकर्ता को मरवाने का आरोप लगाया है.

किस वक़्त हुई हत्या?

गौरतलब है कि मनीष शुक्ला की रविवार शाम उस वक्त हत्या कर दी गई, जब वो पार्टी ऑफिस जा रहे थे, हैरानी की बात ये कि मनीष को टीटागढ़ पुलिस स्टेशन के पास ही शाम के वक्त गोली मार दी गई। उन्हें गंभीर हालत में तुरंत कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई. बता दे शुक्ला बैरकरपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के करीबी बताए जाते हैं.

Manish Shukla, Councillor, Titagarh Municipality

राज्यपाल ने डीजीपी और सीएम ममता बनर्जी को किया तलब।

टीटागढ़ से पार्षद मनीष शुक्ला कि हत्या ने जहाँ इलाके के लोगों में आक्रोश पैदा किया है वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने टीटागढ़ में पार्षद मनीष शुक्ला की नृशंस हत्या और बिगड़ती कानून व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), सीएम ममता बनर्जी और डीजीपी को तलब किया है.

बीजेपी ने लगाया TMC पर हत्या का आरोप, की CBI जांच की मांग।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल में बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने मनीष शुक्ला की हत्या मामले में TMC पर जमकर निशाना साधा है वही साथ में सीबीआई जांच की मांग भी की है.

कैलाश विजयवर्गीय ने वीडियो ट्वीट कर कहा, ”पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही. आज फिर भाजपा कार्यकर्ता मनीष शुक्ला की TMC के गुंडो ने गोली मारकर हत्या कर दी. ये घटना बैरकपुर के टीटागढ़ पुलिस स्टेशन के बाहर घटी, पर हमेशा की तरह पुलिस आंख पर पट्टी बांधे रही.”

कैलाश विजयवर्गीय पहुचें पार्षद मनीष शुक्ला के घर।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram