Hindi Newsportal

दिल्ली में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

फाइल इमेज : सीएम केजरीवाल
0 624

कोरोनावायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच देश की राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाये जाने के कयास लगाए जा रहे थे , मगर इन कयासों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रोक लगा दी . दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इसका खंडन करते हुए कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाने की कोई योजना नहीं है. केजरीवाल ने ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी है. दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमितों का कुल आंकड़ा 41,000 के पार पहुंच गया है. वहीं, 1300 से ज्यादा लोगों की अब तक जान जा चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 332,424 हो गई है. सोमवार की सुबह समाप्त हुए 24 घंटों में कोरोना के 11502 नए मामले सामने आए और 325 लोगों की मौत हुई. देश में अब तक 9520 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 169798 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी के साथ यह दर 51.07 प्रतिशत पर पहुंच गई है.

ये भी पढ़े :  मुंबई में आज से शुरू हुई कुछ लोकल ट्रेन, सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग कर सकेंगे यात्रा

वहीं, रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 41,182 हो गया है और अब तक 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2224 नए मामले दर्ज किए गए हैं और यह आंकड़ा 41182 तक पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में 878 मरीज ठीक हुए हैं वहीं, अब तक कुल 15823 मरीज ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घंटों में 56 मरीजों की मौत हुई और यह आंकड़ा बढ़कर 1327 हो गया है. दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 24,032 है.

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram