Hindi Newsportal

दिल्ली में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं, चिंता करने की जरूरत नहीं: गृहमंत्री अमित शाह

Home Minister Amit Shah (file image)
0 745

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि राजधानी दिल्ली में कम्युनिटी स्प्रेड नहीं हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि राजधानी में टेस्ट चार गुना बढ़ाए गए हैं. इसलिए मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के दिए एक इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि दिल्ली के बाद डिप्टी सीएम ने बयान दिया कि 31 जुलाई तक दिल्ली में 5.5 लाख COVID19 मामले होंगे। इससे घबराहट थी। “लेकिन मुझे यकीन है कि अब हम उस अवस्था में नहीं पहुंचेंगे और काफी बेहतर स्थिति में होंगे क्योंकि हमने निवारक उपायों पर जोर दिया,” उन्होंने कहा.

कोरोना संकट और पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ तनाव पर गृह मंत्री ने कहा कि मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दोनों जंग जीतने जा रहा है.

ये भी पढ़े: ‘मन की बात’ में PM मोदी ने कहा- लद्दाख में भारत की भूमि पर आँख उठाकर देखने वालों को मिला करारा जवाब

शाह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत कोरोना से अच्छी तरह से जंग लड़ रहा है. “मैं राहुल गांधी को सलाह नहीं दे सकता, यह उनकी पार्टी के नेताओं का काम है। कुछ लोग ‘वक्रदृष्टा’ होते हैं, उन्हें सीधी बात भी वक्र दिखाई पड़ती है। कोरोना के खिलाफ भारत ने अच्छी लड़ाई लड़ी और दुनिया की तुलना में हमारे आंकड़े बहुत बेहतर हैं,” उन्हीने ने कहा.

इसके अलावा शाह ने कहा कि दिल्ली में पहले आइसोलेशन बेड की कीमत 24-25 हज़ार थी जो अब 8-10 हज़ार कर दी गई है। बिना वेंटिलेटर के ICU का पहले रेट 34-43 हज़ार अब 13-15 हज़ार हो गया है। वेंटिलेटर के साथ ICU का रेट 44-54 हज़ार था उसे 15-18 हज़ार कर दिया गया है। इसमें रहने, टेस्ट और दवाइयों का खर्चा शामिल है

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, हमने दिल्ली सरकार को तत्काल 500 ऑक्सीजन सिलेंडर, 440 वेंटिलेटर दिए हैं. एंबुलेंस के लिए दिल्ली सरकार को कहा है कि प्राइवेट कंपनियों के साथ मिलकर आप इनकी जरूरत पूरी कर सकते हैं. आने वाले समय में और मदद भी दिल्ली सरकार को दी जाएगी. दिल्ली में अस्पतालों की स्थिति ठीक करने के लिए एम्स से टेलीफोनिक गाइडेंस की व्यवस्था की.

डेडिकेटेड नंबर पर कॉल करने पर एम्स के डॉक्टर गाइंडेंस देते हैं. हमने 3 टीमों का गठन किया, जिसमें दिल्ली सरकार के और एम्स के डॉक्टर हैं और आईसीएमआर के विशेषज्ञ हैं. उन्होंने सभी जगह की कमियों को ठीक करने का हर प्रयास किया है.

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram