Hindi Newsportal

तुर्की, यूनानी द्वीप में भूकंप से मरने वालों की संख्या हुई 26, 800 से अधिक लोग घायल

फाइल इमेज: तुर्की-सीरिया भूकंप
0 522

तुर्की और यूनान के तट के बीच बीते दिन आए शक्तिशाली भूकंप ने तुर्की को हिला कर रख दिया है। इस ज़बरदस्त भूकंप में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 800 लोग घायल हो गए। तुर्की के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्रेसीडेंसी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि बचाव और राहत कार्य में चिकित्सा बचाव टीमें इजमिर में काम में जुटी हैं। गौरतलब है कि तुर्की जमीन के भीतर मौजूद बड़ी फॉल्ट लाइन के ऊपर बसा देश है और यही कारण है कि इसकी गिनती उन देशों में होती है जहां सबसे अधिक भूकंप आते हैं।

रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता थी 7 ।

यूरोपीय- मूध्यसागर भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक शुरुआत में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7 थी और इसका केंद्र यूनान के उत्तर-उत्तरपूर्व में सामोस द्वीप में था। वहीं, अमेरिका के भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.0 थी। तुर्की के तट और यूनान के सामोस प्रायद्वीप के बीच आए इस शक्तिशाली भूंकप के चलते पश्चिमी तुर्की के इजमिर प्रांत में कई इमारतें जमींदोज हो गईं। इजमिर में तो कई लोग अभी भी मलबे के अंदर दबे हुए हैं।

ये भी पढ़े : देखे: फ्रांस में दोबारा लॉकडाउन की घोषणा होते ही पेरिस में लगा 700 किमी लंबा जाम

बता दे तुर्की में भूकंप के चलते 20 लोगों की मौत हुई है और 800 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ग्रीस में 2 किशोरों की मौत हुई है और दर्जनों घायल हुए हैं। सामोस में दोनों किशोर स्कूल से घर लौट रहे थे, इसी दौरान दीवार की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। डिप्टी मेयर गियोरगोस दियोन्यूसियो के मुताबिक, ‘ये भयानक था। हमने पहले कभी इस तरह का अनुभव नहीं किया.’।

अब राहत कार्य जारी।

इतनी तीव्रता से आये इस भूकंप की वजह से न केवल इमारतों को नुक्सान हुआ है बल्कि कई लोगों की जानें भी गयी है। अब क्षतिग्रस्त इमारतों से लोगों को निकालने का बचाव कार्य किया जा रहा है।

बता दे इजमिर में 3,000 से अधिक राहत कर्मियों और राहत सामग्री को भेजा गया है। इधर यूनान और तुर्की के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच दोनों देशों के अधिकारियों ने इस मुश्किल समय में एकजुटता दिखाते हुए संदेश जारी किए तथा यूनान और तुर्की के राष्ट्रपतियों ने फोन पर बातचीत की है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram