Hindi Newsportal

तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने ट्वीट कर शीला दीक्षित के निधन पर जताया शोक; जानिए किस सेलेब ने क्या कहा !

0 686

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का शनिवार को निधन हो गया है. वह 81 साल की थीं. वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं. उनका एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था.

शनिवार की सुबह उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था. अस्पताल की ओर से कहा गया, ‘उनकी स्थिति अस्थायी रूप से स्थिर हो गई. उन्हें एक और दौरा पड़ा, जिससे उनकी हृदयगति रुक गई और तमाम प्रयासों के बावजूद शाम 3:55 बजे उनका निधन हो गया.’

शीला दीक्षित साल 1998 से 2013 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. उनके नेतृत्व में लगातार तीन बार कांग्रेस ने दिल्ली में सरकार बनाई. वह सबसे लंबे समय (15 साल) तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं.

उनके निधन की खबर पाते ही बॉलीवुड के तमाम सितारों ने ट्विटर पर लिखते हुए अपना दुःख प्रकट किया.

अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा,”शीला दीक्षित जी के निधन के बारे में जानकर दुखी हूं. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान दिल्ली का चेहरा बदल दिया. उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना.”

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने लिखा,”शीला दीक्षित जी अचानक निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. दिल्ली आपको याद करेगी, आप मेरे लिए माँ समान थीं. #RIPSheilaDixit

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अनिल कपूर ने भी दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया.

फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने लिखा,”दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। वह बहुत ही अच्छी नेता थीं. दिल्ली में हुए विकास के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. ओम शांति.”

भूमि पेडनेकर ने लिखा, ‘सचमुच एक महान नेता… उनके परिवार को मेरी सहानुभूति. आपको बहुत प्यार मिला मैम. हमारे देश के लिए बड़ा नुकसान है. आपकी आत्मा को शांति मिले’.

बॉलीवुड एक्ट्रेस से राजनेता बनी उर्मिला मातोंडकर ने लिखा,”आपकी आत्मा को शांति मिले. श्रीमति शीला दीक्षित जी आपको हमेशा अपनी शक्ति, दृढ़ संकल्प, उग्र और अभी तक दयालु व्यक्तित्व के लिए याद किया जाएगा, जिसने कई चीजों के साथ दिल्ली को और भी खूबसूरत बनाया. ओम शांति.”

रवीना ने ट्वीट किया,” सम्मान और प्रार्थना. उनके परिवार के प्रति संवेदना. वे एक सम्मानित और सराहनीय सीएम थीं. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान दिल्ली में एक सकारात्मक बदलाव किया. आपकी आत्मा को शांति मिले. ओम शांति.

फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी से काफी चर्चा में रहे बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने भी दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है.

एक्ट्रेस निमरत कौर ने दुख जताते हुए लिखा कि शीला दीक्षित जी के निधन पर गहरी संवेदना और हार्दिक प्रार्थना. उनकी आत्मा को शांति मिले। फिल्ममेकर विवेक रंजन ने भी संवेदना जताते हुए ट्वीट किया कि अभी दिल्ली में लैंड किया, तो शीला दीक्षित जी के दुखद निधन के बारे में पता चला. वे गरिमामय, भावुक और संस्कारी थी. दिल्ली के लिए ऐसी सीएम ढूंढना बहुत मुश्किल है.