Hindi Newsportal

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने दिया इस्‍तीफा

Shinzo-Abe
0 300

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने स्‍वास्‍थ्‍य कारणों के चलते अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। शिंजो आबे पिछले कई दिनों से पेट की बीमारी से परेशान चल रहे हैं और उन्‍हें कई बार हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा है। बता दे उनके इस्‍तीफे की अटकलें काफी दिनों से लगाईं जा रही थीं जिसके बाद आज शिंजो आबे ने अपने इस्‍तीफ का औपचारिक रूप से ऐलान कर दिया।

उन्होंने कहा – “इस साल जून में, मुझे बताया गया था कि मुझ में अल्सरेटिव कोलाइटिस (ulcerative colitis) नामक बिमारी के पुनरावृत्ति (recurrence) के संकेत मिले है। मैंने दवाई लेते हुए काम पर पूरा ध्यान देने की कोशिश की “।

मेरी शारीरिक स्तिथि खराब हो रही है और अब मैं थकावट महसूस करने लगा हूँ। साथ में उन्होंने ये भी बताया कि इस महीने की शुरुआत में बीमारी की पुनरावृत्ति की पुष्टि की गई थी।

The Prime Minister, Shri Narendra Modi and the Prime Minister of Japan, Mr. Shinzo Abe performing the Ganga Aarti at Dashashwamedh Ghat, in Varanasi, Uttar Pradesh on December 12, 2015.

 

आबे ने कहा कि वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे है क्योंकि उनकी सेहत ठीक नहीं है और उनकी बिगड़ी हुई हालत उनके निर्णय लेने की प्रक्रिया और क्षमता में मुश्किलें पैदा कर सकती है।

ये भी पढ़े : सुप्रीम कोर्ट ने बहाल रखा UGC का फैसला, कहा – छात्रों के लिए फाइनल परीक्षा देना अनिवार्य

उन्होंने कहा – “राजनीति में, परिणाम प्राप्त करना सबसे महत्वपूर्ण बात है। बीमारी और उपचार का सामना करते हुए और खराब शारीरिक रूप में होने के कारण, मैं खुद को महत्वपूर्ण राजनीतिक निर्णयों में गलती नहीं करने दे सकता।

Shinzo-Abe – Japan PM

आंत से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे हैं आबे

शिंजो आबे लंबे समय से आंत से जुड़ी बीमारी अल्सरट्रेटिव कोलाइटिस से जूझ रहे हैं। इस बीमारी में आंत में सूजन जैसी समस्याएं होती हैं। इस बीमारी के कारण ही आबे को 2007 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के एक साल बाद इस्तीफा देना पड़ा था। अभी वह नियमित इलाज के जरिए अपनी बीमारी को नियंत्रण में रखते हैं।

“मैंने फैसला किया है कि मुझे प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि मैं अब लोगों द्वारा दिए गए जनादेश को मजबूती से नहीं उठा सकता। मैंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है, ऐसा शिंजो आबे ने अपने इस्तीफे का एलान करते हुए कहा।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram