Hindi Newsportal

जम्मू-कश्मीर पर अमित शाह ने की उच्चस्तरीय बैठक, NSA अजीत डोभाल भी रहे मौजूद

0 779

गृह मंत्रालय में जम्मू-कश्मीर के ताजा हालात को लेकर उच्चस्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, एनएनए अजित डोभाल, गृह सचिव राजीव गौबा, आईबी चीफ अरविंद कुमार मौजूद रहे. गृह मंत्रालय में ये बैठक करीब आधे घंटे तक चली.

कश्मीर में 190 स्कूल खुलने के बाद गृह मंत्री अमित शाह और एनएसए अजित डोभाल ने स्थिति का जायजा लिया और सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की. बैठक में अधिकारियों ने राज्य की मौजूदा स्थिति से गृह मंत्रालय को अवगत कराया.

ALSO READ: घाटी में इंटरनेट सेवाओं पर रोक के बाद भी गिलानी को मिल रही थी सुविधा, 2 BSNL…

अजित डोभाल काफी दिनों तक जम्मू-कश्मीर में ही थे और वहां की स्थिति पर करीब से नज़र बनाए हुए थे. अजित डोभाल दो दिन पहले से ही घाटी से दिल्ली लौटे हैं. अपने 10 दिनों के प्रवास के दौरान उन्होंने शोपियां और श्रीनगर के डाउन टाउन इलाकों का दौरा किया और लोगों से बातें कीं

गौरतलब है कि आज करीब 14 दिन बाद घाटी में स्कूल-कॉलेज खुले हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच स्कूल-कॉलेज खुले हैं, हालांकि काफी कम संख्या में बच्चे स्कूल पहुंचे थे.

सरकार ने गत पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने का फैसला किया. इसके एक दिन पहले घाटी में संचार व्यवस्था पर प्रतिबंध एवं निषेधाज्ञा लागू कर दी गई.

घाटी में संचार सेवाओं के बंद होने के 15 दिनों बाद अब जम्मू में जिंदगी पूरी तरह से पटरी पर आ गई है. हालांकि जम्मू क्षेत्र के कुछ इलाकों में अभी भी इंटरनेट सेवा बहाल नहीं की गई है.