Hindi Newsportal

चुनाव आयोग ने गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में पांच मतगणना पर्यवेक्षक किए नियुक्त

File Image
0 676

निर्वाचन आयोग द्वारा 23 मई को होने वाली मतगणना के लिए 9-गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र के लिए पांच आब्र्जवर नियुक्त कर दिए गए हैं। मतगणना का कार्य इन आब्र्जवरों की देखरेख में किया जाएगा।

गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं गुरूग्राम के उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि 23 मई को मतगणना प्रातः 8 बजे से शुरू होगी और मतगणना की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को मतगणना आब्र्जवर नियुक्त किया गया है।

गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले 9 विधानसभा क्षेत्र 3 जिलों में स्थित हैं। चार विधानसभा क्षेत्र नामतः गुड़गांव , पटौदी, सोहना, और बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र गुरूग्राम जिला में पड़ते हैं जबकि नूंह, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र मेवात जिला में पड़ते हैं। इसी प्रकार, बावल तथा रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र रेवाड़ी जिला में स्थित हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव आयोग द्वारा मतगणना आब्र्जवर नियुक्त किये जा चुके हैं।

श्री खत्री ने बताया कि 72-बावल तथा 74-रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्रो के लिए अमजद टाक, 75-पटौदी विधानसभा क्षेत्र के लिए अमृतलाल बिंद, 76- बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए माहिप किशोर तेजस्वी को मतगणना आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार, 77- गुड़गांव तथा 78- सोहना विधानसभा क्षेत्रों के लिए राजीव यदुवंशी और 79- नूंह , 80-फिरोजपुर झिरका तथा 81- पुन्हाना विधानसभा क्षेत्रों के लिए मनमीत कौर नंदा को मतगणना आब्र्जवर लगाया गया है।

ALSO READ: अखिलेश यादव ने मायावती से की मुलाकात, एक्जिट पोल के अनुमानों पर की चर्चा

उन्होंने बताया कि गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य तीन स्थानों पर होगा। गुड़गांव , बादशाहपुर , पटौदी तथा सोहना विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना गुरूग्राम के सैक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में होगी जबकि रेवाड़ी व बावल विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना रेवाड़ी जिला के राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर-18 में और नूंह, पुन्हाना तथा फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना नूंह के यासीम मेव डिग्री काॅलेज में होगी।

श्री खत्री ने बताया कि गुरूग्राम जिला के चारो विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजकीय कन्या महाविद्यालय में होगी जिसमें बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना महाविद्यालय के बहुउद्दशीय हाॅल , गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र की मतगणना काॅमर्स ब्लाॅक-1, सोहना विधानसभा क्षेत्र की मतगणना बायो ब्लाॅक तथा पटौदी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना काॅमर्स ब्लाॅक-2 में होगी।