Hindi Newsportal

गेंदबाज श्रीसंत 2020 से फिर खेल सकेंगे क्रिकेट, BCCI ने आजीवन बैन घटाकर किया 7 साल

0 782

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने क्रिकेटर एस. श्रीसंत पर लगे आजीवन प्रतिबंध को घटाकर 7 साल कर दिया है. अब 13 सितंबर 2020 को श्रीसंत पर लगा बैन खत्म होगा और श्रीसंत लंबे समय के बाद क्रिकेट में वापसी करेंगे.

BCCI लोकपाल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि श्रीसंत पर लगे प्रतिबंध को घटाकर सात साल करने का फैसला किया गया है.

इससे पहले मार्च 2019 को श्रीसंत पर सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में आजीवन प्रतिबंध हटा दिया था और बीसीसीआई से उनकी सजा पर पुनर्विचार करने के लिए कहा था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि लाइफटाइम बैन ज्यादा है.

सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई से श्रीसंत को सुनवाई का मौका देने और 3 महीने में सजा तय का आदेश दिया था.

ALSO READ: हाई कोर्ट ने चिदंबरम की आईएनएक्स मीडिया घोटाले मामले में अग्रिम जमानत की याचिका की…

बीसीसीआई ने अपनी दलील में कहा था कि श्रीसंत को सजा देने वाली अनुशासन समिति अब अस्तित्व में नहीं है, ऐसे में यह मामला लोकपाल के पास जाना चाहिए. इस पर कोर्ट ने कहा था कि उसका फैसला श्रीसंत के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में चल रही कार्रवाई को प्रभावित नहीं करेगा.

बता दें, साल 2013 में श्रीसंत को अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

जुलाई 2015 में श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला सहित स्पॉट फिक्सिंग मामले में सभी 36 आरोपरियों को पटियाला हाउस कोर्ट ने आपराधिक मामले से बरी कर दिया था.

बता दें कि 13 सितंबर 2013 को बीसीसीआई ने श्रीसंत पर आजीवन बैन लगाया था.