Hindi Newsportal

गूगल भारत में करेगा 75,000 करोड़ का निवेश, सुंदर पिचाई ने किया एलान

0 354

भारत के डिजिटलीकरण को भारी बढ़ावा देते हुए गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने आज भारत में 75,000 करोड़ रुपये में निवेश करने की घोषणा की है । गूगल फॉर इंडिया 2020 इवेंट को संबोधित करते हुए, पिचाई ने भारत की डिजिटल विकास कहानी में एक भागीदार बनने का वादा भी किया।

सुंदर पिचाई ने कहा कि डिजिटल इंडिया के लिए गूगल 75,000 करोड़ रुपये का ये निवेश अगले 5-10 सालों में करने वाला है। उन्होंने बताया कि भारत के ग्रामीण इलाकों में लोगों को डिजिटल बनाने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल हो रहा है। पिचाई ने बताया कि महज दो सप्ताह में गूगल पे के जरिए पीएम केयर्स फंड में 120 करोड़ रुपये जमा हुए हैं।

Google for India

संचार, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर ने इवेंट में कहा कि भारत में एप डेवलपमेंट का मार्केट बहुत आगे जाना वाला है। उन्होंने कहा कि भारत में एप डाउनलोड बहुत होते हैं लेकिन अब एप अपलोड करने का वक्त है।

बता दें कि गूगल के छठे गूगल फॉर इंडिया इवेंट 2020 पहली बार वर्चुअली आयोजित हुआ। इवेंट की शुरुआत गूगल इंडिया के हेड संजय गुप्ता ने की। उन्होंने कहा कि गूगल भारत में इतना स्मार्ट हो गया है कि मौसम के बारे में 24 घंटे पहले सटीक भविष्यवाणी कर सकता है। संजय गुप्ता ने बताया कि कोरोना को लेकर दो अरब से अधिक सर्च हुए हैं जिसका जवाब गूगल ने दिया है।

ये भी पढ़े: CBSE 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित, पास प्रतिशत रहा 88.78 फीसद

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से बातचीत की थी जिसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने खुद ट्वीट करके दी. उन्‍होंने लिखा-आज सुबह सुन्दर पिचाई के साथ एक फलदायी बातचीत हुई. हमने भारत के किसानों, युवाओं और उद्यमियों के जीवन को बदलने के लिए प्रौद्योगिकी की शक्ति के इस्‍तेमाल सहित कई मुद्दों पर चर्चा की.

एक अन्‍य ट्वीट में पीएम ने लिखा, ‘बातचीत के दौरान सुंदर पिचाई और मैंने उस नई कार्यसंस्कृति के बारे में बात की जो COVID-19 के समय में उभर रही है. हमने उन चुनौतियों पर चर्चा की जो कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी ने खेल जैसे क्षेत्रों में ला दी हैं. हमने डेटा सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में भी बात की.’ पीएम ने लिखा कि शिक्षा, डिजिटल भुगतान जैसे क्षेत्रों में गूगल के प्रयासों के बारे में जानकर मुझे बेहद खुशी हुई है.

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram