Hindi Newsportal

गुरुग्राम में कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता वाहन से किया जा रहा प्रचार

File image
0 441

गुरूग्राम: सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के प्रति जिलावासियों को जागरूक किया जा रहा है। उपायुक्त अमित खत्री के मार्गदर्शन में विभाग का जागरूकता वाहन गांव-गांव व शहरों के सार्वजनिक स्थलों पर जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए क्या करें व क्या न करें की उपयोगी जानकारी दे रहा है।

सजगता ही बचाव का सशक्त माध्यम

उपायुक्त अमित खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के प्रचार अमले द्वारा जागरूकता वाहन का प्रयोग करते हुए जिला के विभिन्न गांवों, झुग्गियों व शहरी क्षेत्रों में जाकर कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

जागरूकता वाहन से लोगों को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंस बनाए रखने व स्वयं के साथ-साथ अपने आस-पास को भी स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  7 महीने से नजरबंद उमर अब्दुल्ला हुए रिहा, PSA के तहत लगाए गए आरोप खारिज

जागरूकता वाहन के माध्यम से बताया जा रहा है कि नोवल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए गुरूग्राम जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। कार्य में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा घर घर से कचरा इकट्ठा करने के लिए लगाए गए 115 वाहनों का भी प्रयोग किया जा रहा है।

इन वाहनों पर भी ऑडियो चलाई जा रही है जिसमें लोगों को बचाव उपायों के तहत सावधानियों के बारे में बताया जा रहा है। हरियाणा सरकार की ओर से गुरूग्राम सहित प्रदेश के सभी जिलो में लॉकडाऊन के आदेश 31 मार्च, 2020 तक जारी किए गए हैं। लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे अपने घर पर ही रहकर खुद सुरक्षित रहते हुए दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग दें।

लोकडाऊन के दौरान केवल दवा की दुकानों और आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के लिए ही प्रतिष्ठान खुले रखे गए हैं जबकि सभी अन्य प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद हैं। सरकार द्वारा रेल व बस सेवाएं भी इस दौरान बंद कर दी गई हैं।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram