Hindi Newsportal

क्या भारतीय रेलवे ने लॉच कि 6,370 बिस्तर वाली क्वारंटाइन फैसिलिटी? जानिए सच

0 751

भारतीय रेलवे के अंदर कोरोनोवायरस रोगियों के लिए एक नई क्वारंटाइन सुविधा की तस्वीरें दिखाते हुए पोस्ट सोशल मीडिया पर चल रहे हैं।

पोस्ट में आगे कहा गया है कि यह सुविधा चीन के 1000 बेड के अस्पताल की सुविधा के एक अंश पर रातोंरात बनाई गई थी।

यह भी पढ़ें | क्या लोग निज़ामुद्दीन मस्जिद में वायरस फैलाने के लिए जानबूझकर छींक रहे हैं? जानिए सच

फैक्ट चेक (FACT CHECK) 

NewsMobile ने पोस्टों की जांच की और पाया कि ये झूठी खबर हैं।

सबसे पहले हम ऊपर पोस्ट में सजाए गए ट्रेन की तस्वीरों को Google रिवर्स इमेज सर्च पर डाला। इसने हमें ऐसे लेख मिले जिसमे जिससे पता चला की भारत की लाइफलाइन ट्रेन जीवन एक्सप्रेस को अगस्त 2019 में शुरू किया गया था।

सात कोच वाली एक्सप्रेस ट्रेन को भारतीय रेलवे द्वारा ग्रामीण आबादी के दरवाजे तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए दान किया गया था, जो एक अस्पताल तक नहीं पहुंच सकते है।

जब हमने Google रिवर्स इमेज सर्च के माध्यम से पोस्ट में अन्य तस्वीरो को देखा, तो यह हमें रेल मंत्री पीयूष गोयल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ले गयी।

यह आधिकारिक तौर पर बताता है कि भारतीय रेलवे ट्रेनों के भीतर आइसोलेशन फैसिलिटी की सुविधा शुरू करने की प्रक्रिया में है, लेकिन अभी तक शुरू नहीं हुई है।

पीयूष गोयल द्वारा आइसोलेशन बेड की संख्या 3.2 लाख बताई गयी है। उनके द्वारा किए गए एक ट्वीट में कहा गया है कि यह तस्वीर असम में एक आइसोलेशन वार्ड के प्रोटोटाइप की है।

इसलिए 6370 बेड की आइसोलेशन फैसिलिटी के बारे में रातों रात बनने की खबर गलत है।

यदि आप किसी भी स्टोरी को फैक्ट चेक करना चाहते हैं, तो इसे +91 88268 00707 पर व्हाट्सएप करें।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram