Hindi Newsportal

क्या बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों का हो चूका है एलान, जानें सच

0 595

आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को इस दावे के साथ साझा किया जा रहा है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है।

“पश्चिम बंगाल चुनाव की तारीख,” कैप्शन में लिखा है।

इस पोस्ट का लिंक आप यहाँ देख सकते है।

ऐसे ही पोस्ट आप यहाँ, यहाँ, यहाँ, यहाँ, यहाँ और यहाँ देख सकते है।

फैक्ट चेक :

न्यूज़ मोबाइल इस पोस्ट की जांच की और पाया की ये भ्रामक है।

ये भी पढ़े : फैक्ट चेक : क्या एक अप्रैल से सामान्य रेल सेवा हो जाएँगी शुरू? जानें सच

सबसे पहले हमने देखा कि ग्राफिक में लिखा है कि “आम चुनाव” की तारीखों की घोषणा की गई है।

हमने तब चुनाव आयोग की वेबसाइट की जाँच की और पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल ये शेड्यूल पश्चिम बंगाल के 2019 के लोकसभा चुनाव के शेड्यूल के समान है।

इसके अलावा, हमने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों के बारे में किसी भी नोटिस के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट भी जाँची लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।

प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने भी ट्वीट कर के दावा किया कि सोशल मीडिया पर वायरल चुनाव की तरीकों का ये शेड्यूल फर्जी है।

इससे पहले न्यूज़ मोबाइल ने ऐसे ही एक पोस्ट का फैक्ट चेक भी किया था जिसमे दावा किया गया था कि पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और UT पुडुचेरी राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की गई है।

Fact Check: Assembly Election Dates For These 5 States Have Not Been Announced Yet; Viral Post Is Fake

इतनी जानकारी से हम दावा कर सकते है की सोशल मीडिया पर वायरल ये दावा गलत है।

यदि आप किसी भी स्टोरी को फैक्ट चेक करना चाहते हैं, तो इसे +91 11 7127 9799 पर व्हाट्सएप करें।