Hindi Newsportal

कर्नाटक में SSLC परीक्षा जारी, कोरोना के बीच 8.5 लाख से ज़्यादा बच्चे देंगे 3,209 सेंटरों में परीक्षा

Representational Image
0 330

कर्नाटक में आज (गुरुवार) से 10वीं की परीक्षाएं शुरू हो गयी हैं, जहां 8 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा देंगे लेकिन कोरोनावायरस के चलते परीक्षार्थियों के माता-पिता काफी चिंतित हैं. दरअसल राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कर्नाटक में कोरोना के मामले 10,000 पार हो चुके हैं. आज से शुरू होने जा रही परीक्षाओं के लिए संक्रमण के मद्देनजर सभी केंद्रों को साफ किया गया है. वही राज्य के शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार ने कुछ परीक्षा केंद्रों पर जाकर व्यवस्था का जायजा लिया.

राज्य के शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार के मुताबिक हमने कई लोगों से सलाह ली और परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया. हमने हाईकोर्ट में एक SOP पेश की है, जिसने परीक्षा कराने को लेकर हरी झंडी दी है.’

Representational Image
परीक्षा को लेकर क्या-क्या है तैयारियां?

प्रत्येक कमरे में केवल 18 छात्रों को अनुमति दी जाएगी. अगर कमरा बड़ा है तो 20 छात्रों को अनुमति दी जाएगी.
सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहेगी.
प्रत्येक छात्र का थर्मल स्कैनर के साथ परीक्षण किया जाएगा. यदि कोई छात्र मास्क भूल जाता है, तो परीक्षा केंद्र द्वारा मास्क मुहैया कराया जाएगा.
सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाएगा.
वही बच्चों को छोड़ने आये अभिभावकों से अनुरोध रहेगा कि वह केंद्रों के गेट पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें.

ये भी पढ़े : क्या वायरल वीडियो में COVID-19 से सावधानियो के बारे में बता रही महिला मेदांता अस्पताल की वरिष्ठ डॉक्टर हैं? जानें सच

आपको बता दे की कर्नाटक में आज (गुरुवार) को 397 ताजा मामलें और 14 और मौतें दर्ज की गईं, वही कोरोना के मरीज़ों का आकड़ा 10,000 के ऊपर पहुंच चूका है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram