Hindi Newsportal

कर्नाटक: मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कैबिनेट में किया विस्तार,17 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

0 587

कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन के गिरने के बाद कर्नाटक में सरकार बनाने के करीब एक महीने बाद, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया.

राज्यपाल वजुभाई वाला ने मंगलवार सुबह राजभवन में 17 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई.

मंगलवार को कैबिनेट शपथग्रहण समारोह से पहले सोमवार को मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे. इस मुलाकात से पहले येदियुरप्पा ने कहा, ‘मैं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से अंतिम सूची प्राप्त करने जा रहा हूं. मंगलवार साढ़े 10 बजे मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा.’

जिन लोगों को राज्यपाल वजुभाई वाला द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई उनमें गोविंद करजोल, अश्वथ नारायण सी एन, लक्ष्मण सावदी, के एस ईश्वरप्पा, आर अशोक, जगदीश शेट्टार, बी श्रीरामुलु और एस सुरेश कुमार शामिल थे.

ALSO READ: 354 करोड़ के बैंक घोटाले में मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को ED ने किया…

वी सोमना, सी टी रवि, बसवराज बोम्मई, कोटा श्रीनिवास पूजारी, जे सी मधु सीमी, सी सी पाटिल, एच नागेश, प्रभु चौहान और शशिकला जोले अन्नासाहेब भी इस सूची में हैं.

26 जुलाई को पद संभालने और 29 जुलाई को विधानसभा के फर्श पर अपनी सरकार का बहुमत साबित करने के बाद येदियुरप्पा के मंत्रालय का यह पहला विस्तार है.

मुख्यमंत्री ने शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से 20 अगस्त को मंत्रिमंडल का विस्तार करने के लिए अनुमति प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की.

मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को कैबिनेट में शामिल होने के लिए 17 मंत्रियों की एक सूची भेजी थी, जिसमें उनसे शपथ दिलाने का अनुरोध किया गया था.

विपक्षी कांग्रेस और जेडी (एस) ने पहले मंत्रिमंडल विस्तार में देरी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा था और सरकार के “अस्तित्व” पर सवाल उठाए थे.