Hindi Newsportal

कंगना का बंगला तोड़ना था गैरकानूनी: बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा -‘गलत इरादे’ से की गई एक्ट्रेस के मुंबई ऑफिस में तोड़फोड़

File Image
0 608

बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक्ट्रेस कंगना रनोट के बंगले पर की गई बृहन्मुंबई नगर निगम की कार्रवाई पर सुनवाई करते हुए BMC द्वारा कार्यवाही को गलत ठहराया है। आज कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि यह कार्रवाई याचिकाकर्ता को कानूनी मदद लेने से रोकने की कोशिश थी। साथ ही अदालत ने अवैध निर्माण के खिलाफ जारी किए गए बीएमसी के नोटिस को भी खारिज कर दिया, और कंगना को सार्वजनिक बयानों में संयम बरतने की हिदायत दी है।

कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में कंगना ने दायर की थी याचिका।

दरअसल कंगना ने बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर जस्टिस एसजे कैथावाला और आरआई छागला की बेंच ने फैसला सुनाया। बता दे बीएमसी ने 9 सितंबर को कंगना के पाली हिल स्थित बंगले में बने ऑफिस के कई हिस्सों को अवैध बताते हुए तोड़ दिया था।

नुकसान का पता लगाएगा नियुक्त ऑफिसर।

कंगना ने अपनी याचिका में बीएमसी ने दो करोड़ रुपए हर्जाना मांगा है। इस पर हाईकोर्ट ने नुकसान का पता लगाने के लिए सर्वेयर नियुक्त किया है। इस संबंध में मार्च 2021 तक रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

ये भी पढ़े :Farmer Protest Live: नौ स्टेडियम को अस्थायी जेल बनाने की तैयारी, कई मेट्रो स्टेशन के गेट बंद, इधर किसानों को रोकने पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

याचिका दायर करने के बाद कार्रवाई पर तत्काल तरीके से लगाई गयी थी रोक।

गौरतलब है कि कंगना की ओर से याचिका दायर किए जाने के बाद हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगा दी थी और यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। इधर इस मामले में कंगना के वकील का दावा है कोर्ट के स्टे लगाने तक बंगले 40% हिस्सा ध्वस्त कर दिया गया था। इसमें झूमर, सोफा और दुर्लभ कलाकृतियों समेत कई कीमती संपत्ति भी शामिल हैं।

कोर्ट के फैसले पर कंगना ने कहा- यह पूरे लोकतंत्र की जीत

हाईकोर्ट के फैसले के बाद कंगना ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कोई व्यक्ति सरकार के खिलाफ खड़ा होता है और जीतता है तो यह जीत केवल उस व्यक्ति की नहीं होती, बल्कि पूरे लोकतंत्र की होती है। मेरा हौसला बढ़ाने के लिए हर व्यक्ति को धन्यवाद। हर उस व्यक्ति का भी शुक्रिया, जो मेरे सपनों के टूटने पर हंसे थे। यह सब इसलिए हुआ, क्योंकि आप विलेन की तरह काम कर रहे थे और मैं हीरो बन गई।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram