Hindi Newsportal

आयोध्या में हुआ रामजन्मभूमि का भूमिपूजन,देखें पूरी टाइमलाइन

0 545

करोड़ों देशवासियों के लम्बे इंतज़ार को आज विराम मिल गया। भव्य तैयारियों और बड़े ही जोश और उत्साह के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने अयोध्या में आज राम जन्मभूमि स्थल पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए चांदी की ईट रख कर मंदिर के निर्माण का आगाज़ कर दिया है। नियमानुसार इस भूमिपूजन को आयोजित किया गया था और ठीक शुभ मुहृत के वक़्त आधारशिला रख के इस भूमिपूजन को संपन्न किया गया। इस आयोजन में 175 मेहमानों ने शिरकत की थी और साथ ही भूमिपूजन के दौरान पीएम मोदी के साथ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और महंत नृत्य गोपाल दास मौजूद थे।

सबसे पहले प्रधानमंत्री दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना हुए। लखनऊ से चॉपर में बैठ के अयोध्या पहुंचे। अयोध्या पहुंचते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में उनका स्वागत किया।

इसके बाद पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे। हनुमानगढ़ी पहुंचकर वहां उन्होंने भगवान् को साष्टांग प्रणाम किया। आरती उतारी और मंदिर में दान भी किया। फिर पीएम ने भूमिपूजन के पहले पारिजात का पौधा लगाया।

इस पूरे सिलसिले के बाद शुरू हुआ भूमिपूजन का कार्यक्रम जिसके साक्षी आज वहां पर उपस्थित लोगों के अलावा भारत देश हुआ। भूमिपूजन तय शुभ समय पर ठीक 12 बजकर 40 मिनट पर संपन्न हुआ जिसके बाद मंच पर पीएम मोदी ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास का अभिवादन किया।

आज इस ऐतिहासिक दिन के शुभ अवसर पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर’ पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया गया और राम मंदिर शिलापट्ट का अनावरण भी किया गया। इस दौरान स्टेज पर उनके साथ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गापेाल दास, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़े : अयोध्या LIVE | आयोध्या में हुआ रामजन्मभूमि का भूमिपूजन, पीएम मोदी ने रखी मंदिर की नींव

इस पूरे भूमिपूजन के बाद सबसे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वहां उपस्थित मेहमानों को सम्बोधित किया, जिसके बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी एक छोटा सा भाषण देकर इस भूमिपूजन के प्रति अपना उत्साह ज़ाहिर किया।

इसके बाद देश के प्रधानमंत्री ने इस शुभ अवसर पर देश की जनता को सम्बोधित किया।

पीएम मोदी ने अपने भाषण में ना केवल भारत में राम के विवरण का ज़िक्र किया बल्कि दुनिया के कई देशों में प्रचलित श्री राम के विवरण का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा हमें ये भी सुनिश्चित करना है कि भगवान श्रीराम का संदेश, राममंदिर का संदेश, हमारी हजारों सालों की परंपरा का संदेश, कैसे पूरे विश्व तक लगातार पहुंचते रहे। कैसे हमारे ज्ञान, हमारी जीवन-दृष्टि से दुनिया परिचित हो, इस काम की ज़िम्मेदारी हमारी है और साथ ही हमारी भावी पीढ़ियों की भी है।

पीएम मोदी ने अपने भाषण के अंत में कहा मुझे विश्वास है, हम सब आगे बढ़ेंगे, और देश भी निरंतर आगे बढ़ेगा!

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram