Hindi Newsportal

अगस्त 2021 तक 30 करोड़ लोगों को लगेगी कोरोना की वैक्सीन: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

0 497

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने आज कोरोना वैक्सीन पर बात करते हुए कहा कि केंद्रीय सरकार की योजना के अनुसार अगस्त, 2021 तक देश के 30 करोड़ लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। हालांकि, उन्होंने महामारी से बचाव के लिए जरूरी प्रोटोकॉल्स का ध्यान रखने पर भी ना केवल ज़ोर दिया बल्कि लोगों को सलाह भी दी।

दरअसल आज केंद्रीय मंत्री पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फ्री मास्क और साबुन बांटने के लिए गए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘अगले साल के पहले 3-4 महीनों में संभव है कि हम देश के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करा पाएंगे। जुलाई-अगस्त तक हमारा प्लान है कि 25-30 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग जाए। हम लोग इसी हिसाब से तैयारी कर रहे हैं.’

ये भी पढ़े : COVID-19 LIVE | दिल्ली के प्राइवेट लैब में अब 2400 की जगह सिर्फ 800 रुपये में होगा RT-PCR टेस्ट

उन्होंने कहा कि ‘मैं सबसे आग्रह करना चाहूंगा कि वो कोविड-19 से बचाव के लिए उचित गाइडलाइंस जैसे मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाकर रखने वाली चीजें ध्यान में रखें। स्वास्थ्य के लिए यह बहुत जरूरी है।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारे सबसे बड़े हथियार मास्क और सैनिटाइज़र।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने याद दिलाया कि देश कोरोना से लड़ाई में अपने 12वें महीने में पहुंच रहा है लेकिन अभी भी इससे बचाव के लिए एक ही विकल्प है सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारे सबसे बड़े हथियार मास्क और सैनिटाइज़र हैं।

इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि पूरी दुनिया में भारत में कोरोना का रिकवरी रेट सबसे ज्यादा ऊंचा है। जनवरी में जहां भारत में एक ही लैब था, वहीं अब तक यहां 2,165 लैब बनाए जा चुके हैं।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram